भारतीय स्टेट बैंक ने इलेक्ट्रोनिक बैंकिंग की तरफ एक और अहम् कदम बढाते हुए अपने ग्राहकों को आधार नंबर को एटीएम के माध्यम से ही लिंक करने की सुविधा प्रदान कर दी है, जिससे अब बैंक में बिना लाइन लगाये आप अपना आधार नंबर अपने खाते के साथ लिंक कर सकते हैं, विभिन्न सरकारी योजनाओं में आधार की आवश्यकता को देखते हुए स्टेट बैंक ने यह कदम उठाया है , भारतीय स्टेट बैंक के सभी खाताधारक अब अपना आधार एटीएम के माध्यम से अपने खाते से लिंक कर सकते हैं, तो आइये जाने कैसे :
आधार एटीएम के माध्यम से खाते से लिंक करने की प्रक्रिया :-
- अपना एटीएम कार्ड मशीन में डाले (स्वाइप करे)
- अपना पिन न. डाले
- दिए गए विकल्पों में सर्विस रजिस्ट्रेशन का आप्शन चुने
- आधार रजिस्ट्रेशन का आप्शन चुने
- अपने खाते का प्रकार चुनिए (सेविंग/कर्रेंट)
- अपना आधार न. प्रविष्ट कीजिये
- ओके का बटन दबाइए
- पुनः अपना आधार न. डालिए
- पुनः अपना आधार न. डालने पर आपका आधार न. आपके खाते के साथ सफलता पूर्वक लिंक कर दिया जायेगा |
आपका आधार नंबर आपके खाते के साथ लिंक होने की पुष्टि एसएम्एस के माध्यम से कर दी जाएगी|








Leave a Reply