How to Download SBI Pay Merchant App
BHIM SBI Pay
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने एक नया एप एसबीआई पे मर्चेंट लांच किया है जिससे की आप अब घर अपने मोबाइल के माध्यम से पैसो का लेन दें कर सकते हैं इसके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्णतः निशुल्क है लेकिन इसको इनस्टॉल करते समय आपको कुछ बातो का विशेष ध्यान रखना है जैसे की एसबीआई पे मर्चेंट एप को इनस्टॉल करते समय मर्चेंट प्रोमो कोड BC32812043 डालना | एसबीआई पे मर्चेंट एप को इनस्टॉल करने के कई प्रकार के फायदे हैं जैसे की :
- किसी को तत्काल मोबाइल या बैंक खाते में पैसे भेजना
- पैसे तत्काल मंगाना
- किसी से QR कोड से भुगतान प्राप्त करना
- व्यापारी की तरह इस्तेमाल करना
- मात्र मोबाइल नंबर से भुगतान या पैसे प्राप्त करना
एसबीआई पे मर्चेंट एप को इनस्टॉल करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाकर इसे सर्च करे या यहाँ पर क्लिक करें
अब यहाँ पर आपको रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना हैं इसके लिए आपको एक बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है . आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते के साथ लिंक होना आवश्यक है और वही सिम आपके स्मार्ट फ़ोन में लगी होनी चाहिए |
- अब अपने मोबाइल में एसबीआई पे मर्चेंट एप ओपन करें , अपनी डिफ़ॉल्ट सिम का सिलेक्शन कर ले|
- अब आपको एप के साथ अपना नाम एवं ईमेल एड्रेस रजिस्टर करना है |
- यहाँ पर आपको आपकी एक वर्चुअल आईडी बनानी होगी यहाँ पर आप अपने मोबाइल नंबर का उपयोग कर सकते हैं |
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करते समय आपको यहाँ पर एक प्रोमो कोड BC32812043 डालना पड़ेगा ,ऍम यह ध्यान रखना है की आपको रजिस्टर एस मर्चेंट विकल्प को चुनना है | तभी आप इसकी सभी सुविधाओ का उपयोग कर पाएंगे |
-
प्रोमो कोड BC32812043
- अब यहाँ पर आपको अपना यूपीआई पिन बनाना पड़ेगा जो की 6 अंको का आप बना सकते है| एवं एक सिक्यूरिटी क्वेश्चन सेट करना होता है जिसका उपयोग आपके पिन भूल जाने की दशा में आपको पुन पिन बनाने के लिए उपयोग करना होगा |
- बस अब आपने जैसे ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर ली आप पैसे का लेन देन कर सकते हैं |
- यह ध्यान रखे की पैसे भेजने के लिए आपको अपने डेबिट कार्ड / एटीएम कार्ड की डिटेल पहले सेव अपने अकाउंट में सेव करनी पड़ेगी तभी आप इस एप्लीकेशन का उपयोग कर पाएंगे |








Leave a Reply