घर बैठे इन्टरनेट से पैसे कैसे कमाए

dslwebtech Avatar

Clixsense द्वारा 9843 डॉलर =650000 रूपये प्रतिवर्ष कमाईये। Clixsense एक विश्वसनीय पीटीसी साइट है जो की सन 2007 से चल रही है इसलिए इस साइट पर कार्य करने मे किसी प्रकार की कोई रिस्क नहीं है। मैं स्वयं Clixsense का 2011 से सदस्य हूँ और इससे हजारों  डॉलर से अधिक का पेमेंट ले चुका हूँ, जिसके कुछ पेमेंट प्रूफ निचे दिया गए है।

Clixsense मैं दो तरह की सदस्यता है – फ्री एवं अपग्रेड। फ्री मेम्बरशिप द्वारा भी आप पैसा कमा सकते है, यदि आप शुरुआत फ्री मेम्बरशिप से करना चाहते है तो भी कोई प्रॉब्लम नहीं। आप २-३ माह में इतना तो कमा ही लेंगे जिससे आप अपनी मेम्बरशिप अपग्रेड कर सके। बस आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की १७ डॉलर के पहले पेमेंट ना निकले, ताकि आप अपने बैलेंस से ही अपनी मेम्बरशिप अपग्रेड सके। मैं इसका अपग्रेड मेंबर हूँ एवं आपको भी अपग्रेड मेम्बरशिप के लिए ही रिकमेंड करूँगा क्योंकि –
१ अपग्रेड मेंबर को डेली ज्यादा अमाउंट के एड आते है जो की आपकी आय को और अधिक बाधा देते हैं
२ Clix Grid खेलने के लिए 60 चांस मिलते है। इसमें आप प्रतिदिन १० सेण्ट से लेकर १० डॉलर तक कमा सकते है।
३ डेली सर्वे द्वारा पैसे कमा सकते है।
४ स्माल टास्क द्वारा पैसे कमा सकते है।
५ Clixsense Affiliate Program – यह प्रोग्राम अपग्रेड मेंबर्स के लिए सबसे महत्वपूर्ण एवं सबसे अधिक इनकम का है इसका विवरण निम्नानुसार है –

इस प्रोग्राम के अंतर्गत आपको 8 लेवल तक रेफरल इनकम प्राप्त होती है। यह एक बहुत ही जबरदस्त प्रोग्राम है। इसके अंतर्गत आपके जितने भी डायरेक्ट रेफरल होंगे उनसे आपको 2 डॉलर (लगभत 130रु) प्राप्त होंगे एवं सभी इनडायरेक्ट रेफरल से 1 डॉलर (लगभत 65रु) प्राप्त होंगे। यह इनकम आपको 8 लेवल तक प्राप्त होगी। उदहारण के लिए यदि आपने 3 डायरेक्ट रेफरल बनाये एवं आपके रेफेर्रल्स भी यदि 3-3 रेफेर्रल बनाते है एवं यदि ऐसा 8 लेवल तक होता है तो आपको कुल 9843 डॉलर (लगभत 6.4 लाख रु) की इनकम प्राप्त होती है। और यह इनकम आपको सिर्फ एक बार ही नहीं हर साल प्राप्त होगी क्योकि सभी को अपनी मेम्बरशिप हर साल रिन्यूअल करना पड़ती है। आपको सिर्फ 17 डॉलर (लगभत 1100रु) लगाने है और आप लगभत 6.4 लाख रु प्रति वर्ष कमा सकते है। इसमें आपको किसी भी प्रकार की कोई रिस्क नहीं है क्योकि यदि हम कोई भी रेफरल नहीं बनाते है तब भी इसमें हम काम करके भी इन्वेस्टमेंट का लगभग पांच गुना तो कमा ही सकते है। इस प्रोग्राम के द्वारा यदि आप 8 लेवल तक पैसा कमाना चाहते है तो सिर्फ आपको अपनी मेम्बरशिप अपग्रेड करना है एवं साथ ही सिर्फ ३ ऐसे लोगो को रिफर करना है जो 3 मेंबर बना सके। साथ ही जो अधिक मेंबर बना सकते है उन्हें अपने मेंबर्स के रेफरल बनाने में मदद करना चाहिए जिससे आपके मेंबर्स के साथ साथ आपका भी फायदा होगा। बस यही कार्य यदि सभी मेंबर्स करते है तो 8 लेवल कम्पलीट करना कोई बड़ी बात नहीं है।

मोबाइल वालो के लिए भी खुश खबरी है । आप अपने मोबाइल को पैसा कमाने वाली मशीन में बदल सकते है। जी हाँ यदि आप के पास कंप्यूटर या इंटरनेट नहीं है तो भी आप अपने मोबाइल द्वारा Clixsense ज्वाइन करके इसके Affiliate प्रोग्राम द्वारा अन्य मोबाइल वालो को मेंबर बना कर पैसा कमा सकते है। मोबाइल वाले इसमें सिर्फ Affiliate प्रोग्राम द्वारा ही पैसा कमा सकते। इसमें मोबाइल वालो को विज्ञापन देखने की परमिशन नहीं है। और Clixsense के अंतर्गत main Income Affiliate प्रोग्राम से ही है। इसलिए देर ना करे, तुरंत निचे दी गयी लिंक पर क्लिक कर फ्री ज्वाइन करे तत्पश्चात संतुष्ट होने पर अपनी मेम्बरशिप Paypal या अन्य पेमेंट प्रोसेसर या अपने Clixsense बैलेंस द्वारा अपग्रेड करे।
See My All Time Payment Proof –

निचे दी गयी लिंक पर क्लिक कर फ्री ज्वाइन करे –

CLICK HERE AND JOIN CLIXSENSE FOR FREE

विशेष –
१-इसमें आप एक से अधिक आई ड़ी बनाने की कोशिश नहीं करे क्योकि इसमें आई पी डिटेक्ट होता है। एक आई पी पर एक ही आई ड़ी चलाई जा सकती है।
२-किसी भी वेबसाइट को ज्वाइन करने से पहले ६ माह से १२ माह तक का टारगेट बनाना चाहिए तब जाकर आपको अच्छी इनकम प्राप्त होगी। यदि हम जल्द से जल्द इनकम की सोचे तो यह किसी भी प्रोग्राम में संभव नहीं है। आप ६ माह से १२ माह का टारगेट लेकर कोई भी कम इनकम वाली वेबसाइट भी ज्वाइन कर लेंगे तो उससे भी आप इनकम प्राप्त कर लेंगे।
३-यदि आप इस समय ज्वाइन नहीं भी करते है बाद में ज्वाइन करना चाहते है तो कोई बात नहीं लेकिन आप मेरे इस ब्लॉगको जरूर याद रखे, आप मेरे इस ब्लॉग को देखते रहे, आपको इस पर निरंतर नए नए विश्वशनीय प्रोग्राम की जानकारी मिलती रहेगी।

और यदि आप कम से कम ६ माह का टारगेट लेकर चलते है तो आप निचे दी गयी वेबस्इट्स भी फ्री ज्वाइन कर सकते है जिससे आप Clixsense के साथ साथ इन वेबस्इट्स से भी अच्छी इनकम प्राप्त कर सके।

फ्री मोबाइल रिचार्ज (Free Mobile Recharge)

विज्ञापन देखकर पैसे कमाए (Earn Money to Visit Website)

वेबसाइट सर्वे से पैसे कमाए (Make Money from Survey)

वेबसाइट सर्फिंग कर पैसे कमाए (Make Money by Website Surfing)

dslwebtech Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author Profile

John Doe

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua. Ut enim ad minim veniam.

Search
Cateegories