Selected Certificate not recognized by Certifying authority Govt of India, Please select Different Certificate
MPEPROC मध्य प्रदेश शाशन की ई टेंडरिंग की वेबसाइट दिनांक 30 सितम्बर को दोपहर 4 बजे अचानक ठप्प हो गई है , दोपहर 4 बजे के बाद वेबसाइट की डिजिटल सिग्नेचर की CCA चैन से कनेक्टिविटी ख़त्म हो जाने के कारण वेबसाइट में लॉग इन नहीं हो पा रहा है | वेबसाइट में लॉग इन करते समय डिजिटल सिग्नेचर जैसे ही सेलेक्ट किया जा रहा है वैसे ही CCA चैन से कनेक्टिविटी न हो पाने के कारण “Selected Certificate not recognized by Certifying authority Govt of India, Please select Different Certificate “ एरर आ रही है | इस कारन से सभी रजिस्टर्ड वेंडर वेबसाइट में लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं, इसके साथ ही साथ वेबसाइट कब तक अब बंद रहने वाली है इसकी जानकारी कोई भी दे पाने में असमर्थ है , चूंकि यह एक तकनिकी समस्या है अतः यह कब तक ठीक हो पायेगी बता पाना संभव नहीं है | वेबसाइट पर आ रही समस्या का स्क्रीनशॉट निचे दिया गया है |









Leave a Reply