
जी हाँ 10 साल के लम्बे समय के बाद विंडोज 7 अब बंद होने जा रही है दोस्तों , माइक्रोसॉफ्ट के ऑफिसियल नोटिस ने इस बात की पुष्टि कर दी है की अब विंडोज 7 को बंद कर दिया जायेगा | विंडोज 7 से सम्बंधित सरे सिक्यूरिटी अपडेट और टेक्निकल सपोर्ट बंद कर दिए जायेंगे |
जनवरी से बंद हो जायेगा विंडोज 7
जी हाँ माइक्रोसॉफ्ट के ऑफिसियल नोटिस के अनुसार 14 जनवरी 2020 वह अंतिम दिन होगा, जिस दिन विंडोज 7 से सम्बंधित सभी सर्विसेज बंद कर दी जाएँगी, माइक्रोसॉफ्ट इससे सम्बंधित सभी टेक्निकल सपोर्ट बंद कर देगी, एवं कोई सिक्यूरिटी अपडेट भी नहीं उपलब्ध होंगे| तो इस तरह से देखा जाये तो यह विंडोज 7 के युग का अंत माना जा सकता है |
बैंकों/ कीओस्क की बढ़ेगी दिक्कते
विंडोज 7 के बंद हो जाने से सबसे बड़ी दिक्कते बैंक एवं कीओस्क की दिक्कते बढ़ने वाली है क्यूंकि भारत के अन्दर अभी सभी बैंकों में विंडोज 7 का ही उपयोग हो रहा है , विंडोज 7 के बंद होते साथ कोई सिक्यूरिटी अपडेट नहीं आएगी और इससे हैकिंग और डाटा लीक होने जैसे समस्या , पासवर्ड की चोरी जैसे समस्या आने लगेगी, सबसे ज्यादा दिक्कत कीओस्क संचालकों को होगी क्यूंकि सरे सॉफ्टवेर अभी विंडोज 7 पर ही काम कर रहे हैं, और इसके बंद होने पर उन्हें अपना ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड करना होगा , लेकिंग वर्तमान में विंडोज 10 के लिए सॉफ्टवेर उपलब्ध नहीं है | अतः यह एक बहुत बड़ी समस्या होगी जिससे जल्दी उबर पाना संभव नहीं होगा |
एटीएम बंद होने का खतरा
भारत के अन्दर वर्तमान में सभी एटीएम विंडोज 7 पर ही काम कर रहे है, विंडोज 7 के बंद होते साथ ही एटीएम के सॉफ्टवेर और ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड न होने पर इनके बंद होने का खतरा बढ़ जायेगा |
लाखो पुराने कंप्यूटर लैपटॉप हो जाएँगे बंद
विंडोज 7 के बंद होते साथ दुनिया भर के लाखो कंप्यूटर लैपटॉप बंद होने की कगार पे आ जायेंगे, इन पर हैकिंग का खतरा मंडराने लगेगा क्यूंकि कोई नई सिक्यूरिटी अपडेट नहीं आएगी और अगर ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं अपग्रेड किया जाता तो महज सरे कंप्यूटर लैपटॉप कबाड़ बनकर रह जायेंगे|
ऐसे में सभी लोगो और संस्थानों को पहले से अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप के ऑपरेटिंग सिस्टम को अपग्रेड कर लेना चाहिए वरना आने वाले समय में गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं |








Leave a Reply