,

बैंको के बारे में रोचक जानकारी सामान्य ज्ञान

dslwebtech Avatar

RBI भारत सरकार की बैंक है और यह  सभी बैंकों का नियंत्रक  है (Reserve Bank of India is the regulator of the Commercial Banks in India)

बैंक के मुख्य कार्य (Main or Primary function of Bank)
1. Public से Deposit लेना, (सेविंग, करेंट या एफ.डी./आर.डी.के रुप में)
2. Public से लिए deposit का ही कुछ हिस्सा लोन के रूप में देना,
3. Public से ही लिए deposit का कुछ हिस्सा invest करना.

याने कि बैंक जो भी लोन देती है वह किसी बैंक का या सरकार का पैसा नहीं है बल्कि public का ही पैसा होता है

कभी कभी borrower बोलते हैं कि ये सरकार का या बैंक का पैसा है, आपको क्या करना है? लेकिन यह बताने पर कि ये आम आदमी का पैसा है और यदि आप वापस नहीं करेंगे तो उनको उनका पैसा कैसे वापस होगा? *ऐसा समझाने पर लगभग 30% collection आराम से मिल जाता है*

दि किसी अव्यस्क को किसी भी तरह का लोन या एडवांस दिया जाता है तो व्यस्क होने पर भी वह उस लोन या एडवांस को वापस करने के लिए जवाबदार नहीं ठहराया जा सकता है.
वह अपने अव्यस्कता में दिये गए लोन के जवाबदार नहीं है.
Minor के साथ किसी भी तरह से किया गया करार आरंभ से ही शून्य होता है
(Any agreement with Minor is void ab-initio)

dslwebtech Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author Profile

John Doe

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua. Ut enim ad minim veniam.

Search
Cateegories