*इनके अतिरिक्त बैंक का उत्तदायित्व (Obligation) होता है* कि वह अपने ग्राहक के खाते की गोपनीयता (Secrecy) बनाए रखे,किसी अन्य व्यक्ति को अपने ग्राहक के खाते की जानकारी न दे.
लेकिन
कुछ विशेष परिस्थितियों में बैंक अपने ग्राहक के खाते की जानकारी किसी दूसरे को दे सकता है:-
*1. Under Law – जब Income tax Act, FEMA, व Banker’s Book Evidence Act के तहत अदालत को जानकारी देना जरूरी हो,*
*2. जब ग्राहक स्वयं अपने खाते की जानकारी देने को कहे*
*3. दो बैंक के के बीच जानकारी साझा की जा सकती है,*
*4. जब बैंक के लिए ऐसा करना जरुरी हो जाए,*
*5. जब देश के हित में जानकारी देना जरूरी हो जाए.*







Leave a Reply