RBI भारत सरकार की बैंक है और यह सभी बैंकों का नियंत्रक है (Reserve Bank of India is the regulator of the Commercial Banks in India)
बैंक के मुख्य कार्य (Main or Primary function of Bank)
1. Public से Deposit लेना, (सेविंग, करेंट या एफ.डी./आर.डी.के रुप में)
2. Public से लिए deposit का ही कुछ हिस्सा लोन के रूप में देना,
3. Public से ही लिए deposit का कुछ हिस्सा invest करना.
याने कि बैंक जो भी लोन देती है वह किसी बैंक का या सरकार का पैसा नहीं है बल्कि public का ही पैसा होता है
कभी कभी borrower बोलते हैं कि ये सरकार का या बैंक का पैसा है, आपको क्या करना है? लेकिन यह बताने पर कि ये आम आदमी का पैसा है और यदि आप वापस नहीं करेंगे तो उनको उनका पैसा कैसे वापस होगा? *ऐसा समझाने पर लगभग 30% collection आराम से मिल जाता है*
यदि किसी अव्यस्क को किसी भी तरह का लोन या एडवांस दिया जाता है तो व्यस्क होने पर भी वह उस लोन या एडवांस को वापस करने के लिए जवाबदार नहीं ठहराया जा सकता है.
वह अपने अव्यस्कता में दिये गए लोन के जवाबदार नहीं है.
Minor के साथ किसी भी तरह से किया गया करार आरंभ से ही शून्य होता है
(Any agreement with Minor is void ab-initio)







Leave a Reply