
इस लेख में हम आपको आपके बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के मध्याम से आय बढाने के तरीके बताने जा रहे हैं, क्यूंकि कुछ केंद्र संचालक अपने केंद्र का बिजली बिल तक नहीं निकाल पाते हैं अतः यह लेख उनके लिए बहुत आवाश्यक है |
वर्तमान में सभी बैंकों के CSP को इस बात पे जोर दिया जा रहा है की वे अधिक से अधिक बीमा एवं अटल पेंशन योजना को बेचने की कोशिश करें पर यह प्रतिदिन संभव नहीं होता है अतः हम आपको कुछ तरीके बताने जा रहे हैं जिससे की आप अपनी आय प्रतिदिन के हिसाब से थोडा थोडा करके बढ़ा सकते हैं |
इस लेख में आपको हम यहाँ परंपरागत तरीके जैसे की खाते खोलना या जीवन ज्योति बीमा योजना या APY करने जैसे तरीको पर जोर नहीं दे रहे हैं | इसके अतिरिक्त कुछ अन्य तरीके यहाँ पर आपको बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप अपनी इनकम बढ़ा सकते हैं |
बिजली बिल जमा करना
यह एक बहुत अच्छा तरीका है अपनी आय को बढ़ाने का आप किसी भी प्राइवेट कंपनी जैसे की PAYNEARBY या स्पाइस मनी की आईडी लेकर उसमे उपलब्ध सेवा जैसे की बिल जमा करने का काम कर सकते हैं इससे आपको दो तरह के फायदे मिलेंगे| पहला यह की हर बिल में आप 5 रूपये से लेकर 10 से 20 रूपये तक ग्राहक से ले सकते हैं अगर 10 बिल भी आप जमा कर लेते हैं तो मात्र 10 रूपये के हिसाब से आप रोज के 100 से 200 रूपये तक अतिरिक कम सकते हैं | यानि की महीने के 3000 से 6000 रूपये तक अतिरिक्त कमाई की जा सकती है|दूसरा फायदा यह है की बिल जमा करने जैसी सेवा देने से आपके ग्राहक बढ़ते जायेंगे और आपको भी कैश बार लेने बैंक नहीं जाना पड़ेगा और आपके पास कैश यानि की नकद राशी की उपलब्धता बनी रहेगी |
मोबाइल रिचार्ज या डीटीएच रिचार्ज
बहुत सी कंपनी मोबाइल एवं डीटीएच रिचार्ज के 1 प्रतिशत से लेकर 6 प्रतिशत तक का कमीशन देती हैं यानि की अगर दिन में 10000 तक भी मोबाइल एवं डीटीएच रिचार्ज कर लिया जाये तो रोज 200 से 300 तक अतिरिक्त कमाया जा सकता है अगर लेन देन की बात भी करे तो CSP को हर 10000 रूपये निकासी यानि की निकालने पर 7-10 रूपये से ज्यादा नहीं मिलता है ऐसे में अगर 10000 के रिचार्ज पे 200 से 300 रूपये तक मिल जाते हैं तो यह एक अच्छा आप्शन है अपनी आय बढ़ने का |ऐसे में आप महीने के 6000 से लेकर 9-10000 तक अतिरिक्त कमा सकते हैं |
इंश्योरेंस पाॅलिसी बेच कर
आप ग्राहकों को इन्ही प्राइवेट कंपनी के माध्यम से दो पहिया चार पहिया गाड़ियों के लिए पालिसी या जीवन बीमा अथवा एक्सीडेंटल पालिसी भी बेच सकते हैं, ये छोटी छोटी पालिसी बेचकर भी आप हर पालिसी में 60 रूपये से 100 से 200 रूपये तक कम सकते हैं, यानि की महीने की 10-20 पालिसी बेचकर भी अतिरिक्त 2000 से 5000 तक कमाया जा सकता है इन छोटी पालिसी पर भी ग्राहकों को 10 से 15 लाख का बीमा मिल जाता है और उन्हें कही जाने की जरुरत भी नहीं पड़ती है| आपको इसके लिए ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती है क्यूंकि ग्राहक खुद आपके केंद्र तक आते हैं आपको सिर्फ उन्हें पालिसी के बारे में जानकारी देकर समझाना बस है |
प्रीमियम कलेक्शन करके
कुछ प्राइवेट कंपनी जैसे की PAYNEARBY बहुत से कम्पनी का जैसे हीरो , बजाज व् अन्य कंपनी का लोन ऑनलाइन कलेक्शन करने की सुविधा मुहैया कराती है, जिस पर आपको 1 से 5 प्रतिशत तक का कमीशन भी दिया जाता है अगर आप प्रीमियम कलेक्शन का काम करते हैं तो रोज आप 100 से 500 रूपये तक अतिरिक्त कमा सकते हैं यानि की महीने में 3 से 10000 तक का कमीशन कमाया जा सकता है | इससे आपको कैश की भी कमी नहीं होगी एवं आपकी आय भी बढ़ जाएगी| यही कैश आप ग्राहकों को विड्रावल यानि के पैसा निकालने के लिए दे सकते हैं|
बस फ्लाइट टिकट बुकिंग
अगर आप बस और फ्लाइट की टिकट बुकिंग करना चालू कर देते हैं तो हर टिकट पे कंपनी से आपको 20 रूपये से लेकर 100 रूपये प्रति पैसेंजर के हिसाब से कमीशन दिया जाता है जो की अतिरिक्त आय का एक अच्छा साधन बन सकता है तो आज से ही इन तरीको को अपना कर देखिये और अपनी आय को दोगुना करने का प्रयास करिए |
शुरू में तो ये प्रयास नाकाफी से ही लगेंगे पर जैसे जैसे लोगो को इसकी जानकारी होती जाएगी आपकी आय अपने आप बढ़ने लगेगी और लोग आपके केंद्र तक काफी संख्या में आना शुरू हो जायेंगे और आपकी आय तेजी से बढ़ने लगेगी |
तो आज से अपने आप में विश्वास रखकर आप इन तरीको पर अमल करें और देखिये आपकी आय प्रतिदिन बढ़ने लगेगी | आपको यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जानकारी दीजिये |








Leave a Reply