स्तनों से लगातार दूध आना या दूध के जैसा चिपचिपा लिक्विड आना, क्यों होता है ऐसा, अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा तो यह लक्षण हो सकता है गेलेक्टोरिया नमक एक बीमारी का| ऐसा सामान्यतया होता है पिट्यूटरी ग्रंथि से निकलने वाले प्रोलेक्टिन हारमोन के ज्यादा बनने के कारण |
गैलेक्टीरिया पुरुष और महिला दोनों को हो सकता है लेकिन ज्यादातर गैलेक्टीरिया महिलाओं को होता है और उसे समय होता है जब आपके स्तन दूध बनाने लगते हैं या फिर जब आपके स्तन ऐसे समय दूध बनाने लग जाए जब आप बच्चे को स्तनपान नहीं कर रहे हैं तब यह असामान्य घटना गैलेक्टोरिया हो सकती है!
कभी-कभी स्तन में पिट्यूटरी ग्रंथि के ऊपर किसी तरह की गांठ हो जाना या किसी तरह का छोटा ट्यूमर हो जाने पर भी स्थानों से चिपचिपी दूधिया रंग के लिक्विड का बहाव होता है जो की दूध के जैसा ही दिखाई देता है लेकिन दूध नहीं होता है यह एक असामान्य स्थिति है और इसका इलाज कराया जाना आवश्यक हो
ता है क्योंकि यह आगे चलकर ट्यूमर का भी रूप ले सकता है!
गैलेक्टोरिया के कारण कुछ पुरुषों में और महिलाओं में भी इनफर्टिलिटी हो सकती है अर्थात महिला एवं पुरुष दोनों माता एवं पिता बनने में असमर्थ हो सकते हैं या फिर लंबे समय तक दोनों माता अथवा पिता बनने में असमर्थ होते हैं!
अधिकतर गैलेक्टोरिया का उपचार दावों से हो जाता है लेकिन कई बार गैलेक्टोरिया के इलाज के लिए सर्जरी भी करवानी पड़ सकती है क्योंकि यदि किसी तरह की गांठ या ट्यूमर है तो फिर सर्जरी करके उसे निकालना जरूरी हो जाता है!
गैलेक्टोरिया के कुछ लक्षण निम्नलिखित हो सकते हैं
पीरियड हर महीने नहीं होना या फिर अनियमित तरीके से होना कभी तीन दिन या कभी-कभी 5 से 7 दिन या उससे भी अधिक होना
सर में तेज दर्द होना
दोनों स्थानों से लगातार दूध के जैसा चिपचिपा लिक्विड निकालना
निप्पल से सफेद रंग का या लाल रंग का तरल लिक्विड निकालना
इसके अलावा भी अन्य तरह के लक्षण गैलेक्टीरिया होने में देखने को मिल सकते हैं!








Leave a Reply