मोबाइल मिसकाल से बैलेंस जानिए
भारतीय स्टेट बैंक के सभी खाताधारक अब मोबाइल के माध्यम से बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, मोबाइल मिस्ड कॉल से बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए खाताधारक का मोबाइल नंबर अपने खाता न. के साथ लिंक होना आवश्यक है , मोबाइल न. आपके खाते से जुड़े होने पर आपको अपने खाते से सम्बंधित हर लेन देन की जानकारी एस एम् एस के माध्यम से प्राप्त होगी, एवं आप अपने खाते के बैलेंस की जानकारी मिसकाल के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं |
इस सुविधा का उपयोग करने के लिए मोबाइल न. खाते से लिंक कराना अनिवार्य है|
मिसकाल से खाते का बैलेंस जानने की प्रक्रिया
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया मोबाइल बैंकिंग
- बैंक में जाकर अपने खाते में मोबाइल न. रजिस्टर करिए
- मोबाइल के मेसेज बॉक्स में जाकर REG ACCOUNT NO लिखकर 09223488888 में मेसेज भेजिए
- सफल रजिस्ट्रेशन की पुष्टि एस एम् एस से प्राप्त होगी
- अब मिसकाल से खाते का बैलेंस जानने के लिए मिसकाल कीजिये टोल फ्री न. 09223766666
मोबाइल से मिस्ड कॉल करने पर आपके मोबाइल में कुछ ही सेकंड में मेसेज प्राप्त होगा जिसमे आपके खाते में उपलब्ध बैलेंस की जानकारी होगी |








Leave a Reply