स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने कीओस्क बैंकिंग के माध्यम से बढ़ते हुए बिज़नेस को देखते हुए कई अहम् बदलाव किये हैं जो की 2 अक्टूबर 2015 से लागू कर दिए गए है, कीओस्क बैंकिंग की मांग बढ़ता देखकर स्टेट बैंक ने नियमो में कुछ संसोधन करते हए कुछ बदलाव किये हैं जो की इस प्रकार हैं :
-
रोज की जमा एवं निकासी की लिमिट 10000 रूपये से बढाकर 20000 रूपये करना
बैंक ने रोज जमा एवं निकासी की लिमिट को बढ़ाते हुए 10000 रूपये से बढाकर 20000 रूपये कर दिया है जिससे की अब कीओस्क बैंकिंग से जुड़े हुए ग्राहक रोज 20000 रूपये तक कीओस्क बैंकिंग शाखा के माध्यमो से लेन देन करने में सक्षम होंगे |पहले यह लिमिट मात्र 10000 रूपये रोजाना थी | एईपीस के माध्यम से भी ग्राहक के खाते में 20000 तक जमा एवं निकासी की सुविधा उपलब्ध होगी |
-
न्यूनतम मनी ट्रान्सफर चार्ज 50 रूपये होगा
कीओस्क बैंकिंग के पुराने नियम में बदलाव करते हुए न्यूनतम मनी ट्रान्सफर चार्ज (धन प्रेषण शुल्क ) 25 रूपये से बढाकर 50 रूपये कर दिया गया है , पहले मनी ट्रान्सफर के लिए 1250 रूपये तक ग्राहक को 25 रूपये शुल्क ही देना होता था लेकिन अब न्यूनतम शुल्क 50 रूपये का होगा हालाँकि बैंक में पहले से न्यूनतम शुल्क 50 रूपये ही था जो की नॉन होम ब्रांच अर्थात रेमिटेंस के लिए लागू था , यह शुल्क ग्राहक के खाते से ही काट लिया जाता है | इसके साथ ही 10000 रूपये पर अधिकतम शुल्क घटाकर 80 रूपये कर दिया गया है पहले 10000 रूपये पर ग्राहक को 100 रूपये अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता था | 10000 रूपये से अधिक राशी के ट्रान्सफर की स्थिति में शुल्क 100 ही होगा, परन्तु वर्तमान में इस पर विचार किया जा रहा है |
-
आईएम्पीएस की अधिकतम धन भेजने की सीमा 5000 रूपये होगी
आईएम्पीएस के माध्यम से स्टेट बैंक के अलावा अन्य बैंकों में धन भेजने की अधिकतम सीमा को 10000 रूपये से घटाकर 5000 रूपये कर दिया गया है एवं इसमें लगने वाले शुल्क में बदलाव करते हुए न्यूनतम शुल्क को 50 रूपये एवं अधिकतम शुल्क 5000 रूपये पर 50 रूपये ही रखा गया है | यानी अब ग्राहकों को अन्य बैंक में शुल्क भेजने पर 1 रूपये से 5000 रूपये तक अधिकतम एवं न्यूनतम शुल्क 50 रूपये ही देना होगा |
स्टेट बैंक ने ये सभी नियम 2 अक्टूबर से लागू कर दिए हैं एवं इसके साथ ही बिज़नेस कोरेस्पोंडेंट एवं सीएसपी को दिया जाने वाले कमीशन में भी बदलाव किया गया है जिसकी जानकारी अपने क्षेत्र के एलएचओ के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है|








Leave a Reply