एईपीएस आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम की कीओस्क बैंकिंग पोर्टल की सेटिंग

dslwebtech Avatar
AEPS SETTING

AEPS SETTINGआधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम यानी  एईपीएस बैंक के माध्यम से प्रदान की जाने वाली ऐसी सुविधा है जिसके माध्यम से कोई भी बैंक खाता धारक आधार नंबर के माध्यम से किसी भी बैंक से अपने पैसे जमा या निकाल सकता है| मुख्यता यह कीओस्क बैंकिंग शाखाओ में उपलब्ध हैं जहाँ ग्राहक को अपने अँगुलियों  के निशान बायो मेट्रिक मशीन में लगाने होते हैं |

कीओस्क बैंकिंग पोर्टल में इसके सेटिंग की प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • सबसे पहले कंप्यूटर के कण्ट्रोल पैनल में जाकर यह चेक करें की जावा का सही वर्जन इनस्टॉल है या नहीं , इसके लिए जावा 7 TM (JAVA7 TM) इनस्टॉल होना जरूरी है | यदि कोई दूसरा वर्जन इनस्टॉल है तो उसे अनइनस्टॉल कर जावा 7 TM इनस्टॉल कर लीजिये |
  • इसे यहाँ से क्लिक करके डाउनलोड किया जा सकता है , यहाँ क्लिक करें |
  • डाउनलोड किये हुए फोल्डर को ओपन करके  जावा को इनस्टॉल करें |
  • अब डाउनलोड किये हुए फोल्डर में से सर्ट (CERTS) फोल्डर को कॉपी काके माय कंप्यूटर में लोकल डिस्क C (C DRIVE) में पेस्ट करके सर्टिफिकेट फाइल (CERTIFICATE FILE) को इनस्टॉल कर लीजिये |
  • अब पालिसी (POLICY) फोल्डर को ओपन करके उसके अन्दर की तीनो फाइल को कॉपी करके माय कंप्यूटर (MY COMPUTER) की सी ड्राइव (C DRIVE) के अन्दर प्रोग्राम्स फाइल्स (PROGRAM FILES) फोल्डर के अन्दर जावा (JAVA) फोल्डर में JRE 7 फोल्डर ले  अन्दर लिब (LIB) फोल्डर में सिक्यूरिटी (SECURITY) फोल्डर के अन्दर पेस्ट कर दीजिये |
  • पेस्ट करते ही आपको ओल्ड फाइल्स को रिप्लेस करने का मेसेज आएगा, आपको कॉपी एंड रिप्लेस (COPY AND REPLACE) पर क्लिक करके कन्फर्म (CONFIRM) बटन पे क्लिक करना है |

और बस यह सारी प्रक्रिया सही तरीके से पूरी करते ही एईपीएस की सेटिंग सही तरीके से हो जाएगी | लेकिन इस बात का पूरा ध्यान रखें की एईपीएस चलने के लिए कंप्यूटर में STQC सर्टिफाइड फिंगर प्रिंट रीडर होना चाहिए , इसके लिए मोर्फो, कोजेंट, या डिजिटल परसोना उपयोग कर सकते हैं |

STQC सर्टिफाइड फिंगर प्रिंट रीडर खरीदने या इससे सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए इस फॉर्म को भरकर इन्क्वायरी कर सकते हैं | जानकारी प्राप्त करने  के लिए क्लिक करें |

dslwebtech Avatar

One response to “एईपीएस आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम की कीओस्क बैंकिंग पोर्टल की सेटिंग”

  1. Amit Pandey Avatar
    Amit Pandey

    Requred Device Marpho 1300

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author Profile

John Doe

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua. Ut enim ad minim veniam.

Search
Cateegories