पूरे भारत में आज PAYNEARBY कंपनी के 5 लाख से ज्यादा रिटेलर काम कर रहे हैं जो की आधार कार्ड के माध्यम से लोगो को भुगतान करने से लेकर एटीएम कार्ड से पेमेंट बाँटने से लेकर मनी ट्रान्सफर और बीमा जैसे मूलभूत सुविधाओं को आम नागरिकों को प्रदान कर रहे हैं|
ऐसे में कई बार रिटेलर्स का यह सवाल होता है की वे अपना रिटेलर बैंक करेस्पोंडेंट सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करें तो आज चलिए इसं पोस्ट में आपको इसकी जानकारी दी जा रही है |
- सबसे पहले आप कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइये https://paynearby.in/ इस वेबसाइट पर जाते ही आपको दाहिने कोने पर BC Agent Login लिखा दिखाई देगा |

- यहाँ पर BC Agent Login पर क्लिक करें या सीधे इस लिंक पर जाइये https://retailer.paynearby.in/login.aspx इस लिंक पर क्लिक करते ही निचे की तरह दिया हुआ पेज खुलेगा |

- यहाँ पर रिटेलर लॉग इन पेज पे आपकोअपना मोबाइल नंबर और उसके नीचे अपना पासवर्ड डालने का आप्शन दिखाई देगा | यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर नीचे दी हुई लॉग इन बटन पर क्लिक करिए |

- अब यहाँ पर आपको बीच में डाउनलोड का आप्शन दिखाई देगा | डाउनलोड बटन (Download) बटन पर क्लिक करिए|

- अब निचे दिए हुए Retailer BCA Certificate आप्शन पे क्लिक करिए, क्लिक करते साथ ही एक नया पेज ओपन होगा और आपको अपना रिटेलर सर्टिफिकेट प्राप्त हो जायेगा| जो कुछ इस तरह दिखाई देगा | इस तरह सभी रिटेलर्स तक इस पोस्ट को शेयर कर जानकारी उन तक पहुचाइए |
अगर आप भी Paynearby के रिटेलर या डिस्ट्रीब्यूटर बनना चाहते हैं तो यहाँ क्लीक करें |









Leave a Reply