आंगनवाडी कार्यकर्ताओ एवं आंगनवाडी सहायिकाओ के पुणतः अस्थायी एवं मानदेय आधारित, मानसेवी रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रण सुचना सन्चालनालय
महिला एवं बाल विकास,मध्यप्रदेश
विजयाराजे वात्सल्य भवन, 28 – A,अरेरा हिल्स, भोपाल (म.प्र.) – 462011
फोन : 2550909, फेक्स : 2550912, E- mail directorate.wed@mp.gov.in /Website www.mpwedmfs.org
क्र /मबावि /SAP-2/2025/2106 भोपाल दिनांक: 19/06/2025
विज्ञप्ति
आंगनवाडी कार्यकर्ताओ एवं आंगनवाडी सहायिकाओ के अस्थायी एवं मानदेय आधारित,मानसेवी रिक्त पदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन आवेदन आमंत्रण सुचना
महिला एवं विकास विभाग, मध्य प्रदेश अंतर्गत जिलो की बाल विकास परियोजना में आंगनवाडी कार्यकर्ताओ एवं आंगनवाडी सहायिकाओ
के पुर्णतः अस्थाई एवं मानदेय आधारित, मानसेवी रिक्त पदों हेतु पात्र महिलाओ से जिलेवार निम्नानुसार रिक्त पदों की पूर्ति हेतु MP ONLINE द्वारा तैयार चयन पोर्टल (https://chayan.mponline.gov,in) के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है :-
क्र संभाग का नाम जिले का नाम रिक्त पदों की संख्या
आंगनवाडी कार्यकर्ता आंगनवाडी सहायिकाओ
1. भोपाल भोपाल 32 289
2 भोपाल रायसेन 27 452
3 भोपाल राजगढ़ 28 501
4 भोपाल सीहोर 27 270
5 भोपाल विदिशा 57 528
6चम्बल भिंड 31 469
7चम्बल मुरैना 47 633
8 चम्बल श्योपुर 56 375
9 ग्वालियर अशोकनगर 51 260
10 ग्वालियर दतिया 42 3228
11 ग्वालियर गुना 51 544
12 ग्वालियर ग्वालियर 44 231
13 ग्वालियर शिवपुरी 95 611
14 इन्दोर अलीराजपुर 36 839
15 इंदौर बडवानी 50 244
16 इंदौर बुरहानपुर 18 94
17 इंदौर धार 54 539
18 इंदौर इंदौर 32 196
19 इंदौर झाबुआ 51 890
20 इंदौर खंडवा 45 168
21 इंदौर खंडवा 55 356
22 जबलपुर बालाघाट 45 271
23 जबलपुर छिंदवाडा 53 341
24 जबलपुर 59 348
25 जबलपुर जबलपुर 35 422
26 जबलपुर कटनी 28 252
27 जबलपुर मंडला 58 524
28 जबलपुर नरसिंहपुर 32 134
29 जबलपुर 12 45
30 जबलपुर सिवनी 43 310
31 नर्मदापुरम बैतुल 50 177
32 नर्मदापुरम हरदा 21 122
33 नर्मदापुरम नर्मदापुरम 24 264
34 रीवा मैहर 14 125
35 रीवा 6 281
36 रीवा रीवा 32 390
37 रीवा सतना 25 124
38 रीवा सीधी 30 121
39 रीवा सिंगरोली 18 200
40 सागर छतरपुर 44 322
41 सागर दमोह 31 321
42 सागर निवाड़ी 13 71
43 सागर पन्ना 31 321
44 सागर सागर 66 483
45 सागर टीकमगढ 21 223
46 शहडोल अनुपपुर 30 150
47 शहडोल शहडोल 53 276
48 शहडोल उमरिया 39 155
49 उज्जेन आगर मालवा 16 124
50 उज्जेन देवास 30 252
51 उज्जेन मंदसौर 23 297
52 उज्जेन नीमच 22 169
53 उज्जेन रतलाम 39 508
54 उज्जेन शाजापुर 28 138
55 उज्जेन उज्जेन 45 292
कुल 2027 1747
1. विज्ञापन में जिलेवार आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं आंगनवाडी सहायिकाओ के रिक्त पदों की जानकारी उल्लेखित है बाल विकास परियोजना एवं आंगनवाडी केंद्रवार रिक्त पदों का विवरण सम्बंधित जिले / बाल विकास परियोजना कार्यालय एवं MP ONLINE द्वारा तैयार चयन पोर्टल ( https://chayan.mponline.gov.in) पर उपलब्ध है
2. नियुक्त से सम्बंधित नियम, निर्देश, शर्ते, आवेदन का प्रारूप, शै योग्यता एवं अन्य अहर्ताओ से सम्बंधित जानकारी MP ONLINE द्वारा तेयार चयन पोर्टल ( https://chayan.mponline.gov.in) एवं विभागीय वेबसाइट पोर्टल mpwedmis.gov.in पर उपलब्ध है
3. रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आवश्यक योग्यताये एवं अहर्ताए :-
3.1 जिस ग्राम /नगरीय जगह के वार्ड में रिक्त पद की पूर्ति की जानी है, आवेदिका ग्रामीण में उसी राजस्व ग्राम एवं शहरी /नगरी जगह में उसी वार्ड की निवासी होना अनिवार्य है अन्य ग्राम /वार्ड की महिला आवेदन हेतु पात्र नहीं है
3.2 आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं आंगनवाडी सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आनिवार्य योग्यता हायर सेकण्डरी (12वी उत्तरीण ) अनिवार्य है
3.३ आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं आंगनवाडी सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु दिनांक 01.01.2025 में आयु 18 से 35 वर्ष अनिवार्य है
4. आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं आंगनवाडी सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आवेदन पत्र, विज्ञप्ति प्रकाशन के दिनांक से 10 दिवस की समयावधि में ही केवल आनलाइन माध्यम से प्राप्त किये जाएंगे आफ लाइन प्राप्त आवेदनों पर विचार नही किया जायेगा
5. आवेदिका द्वारा रिक्त पदों हेतु आनलाइन भरते समय ही आवेदन पत्र के साथ समस्त प्रमाण पत्र PDF FORMAT में अपलोड किये जाएँगे आवेदन के उपरांत आवेदन में संशोधन की सुविधा निर्धारित अवधि हेतु ही उपलब्ध होगी आनलाइन माध्यम से भरे गये आवेदन के प्रिन्ट आउट की प्र ति सम्बंधित आवेदिका द्वारा सुरछित रखी जाएगी |
6 विभाग के संचालनालय, सम्भागीय सयुक्त संचालक कार्यालय, जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय को प्रेषित नियुक्ति सम्बन्धी आवेदन पत्र को स्वीकार नही किया जावेगा केवल आनलाइन आवेदन की मान्य होंगे
7 आन लाइन आवेदन भरने की सुविधा MP ONLINE द्वारा तेयार चयन पोर्टल ( https://chayan.mponline.gov.in) पर उपलब्ध है आवेदन MP ONLINE के पोर्टल पर जाकर भर सकते है MP ONLINE द्वारा भरे जाने वाले आवेदन हेतु शुल्क राशि रुपये 100/-एवं 18%
GST निर्धारित है
8. MP ONLINE से सम्बंधित समस्या निराकरण हेतु हेल्पलाइन नंबर -0755-6720208 है|
9 जिन आंगनवाडी केन्द्रों के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए विज्ञप्ति जारी की जा रही है उनके सम्बन्ध में यदि कलेक्टर /अपर कलेक्टर /सम्भाग आयुक्त /अपर आयुक्त के न्यायलय अथवा माननीय उच्च न्यायलय में यदि कोई वाद प्रचलित है अथवा भर्ती प्रक्रिया के दौरान
कोई वाद निर्मित होता है तो माननीय न्यायलय का निर्णय अंतिम होगा अर्थात चयन एवं नियुक्ति माननीय न्यायालय का निर्णय अंतिम होगा अर्थात चयन एवं नियुक्ति माननीय न्यायलय केनिर्णय के अधीन रहेगी|
10 आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं आंगनवाडी सहायिका के रिक्त पदों की संख्या /विज्ञाप्ति रिक्त पदों में परिवर्तन का अधिकार विभाग का होगा|







Leave a Reply