
प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र दामोदर दस मोदी जी द्वारा देश विदेश में चर्चित सुर्खियाँ बटोरने वाली भारत की सबसे बड़ी योजना प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना जो की आयुष्मान योजना के नाम से तेजी से भारत में लोगो के फ्री इलाज का जरिया बन रही है, कहा जा रहा है की ये अब तक की भारत में सबसे बड़ी योजनाओ में शामिल है | पर कई लोगो को योजना की जानकारी न होने की वजह से के तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जैसे की योजना के लिए कोई टोल फ्री नंबर है क्या??
इलाज कहा पे होगा ??
ऐसे कई सवालो के जवाब इस पोस्ट के माध्यम से आपको दिए जा रहे हैं |
पहला सवाल जो सबके दिमाग में आता है की इसका इलाज कहा पे होगा???
तो इसके लिए हम आपको बता दे की इसका इलाज सभी सरकारी अस्पतालों में फ्री दिया जा रहा है इसमें इलाज के दौरान दावा से लेकर सारा खर्च अस्पताल ही उठाएगा | ऑपरेशन से लेकर दावा या ऑपरेशन में लगने वाले किसी कृत्रिम अंग तक का खर्च अस्पताल का होगा | एक परिवार को पांच लाख रूपये का निशुल्क इलाज एक साल में दिया जा रहा है| इसके तहत आपको किसी तरह का पैसा अस्पताल को नहीं देना है | कुछ प्राइवेट अस्पतालों को मिलकर वर्तमान में 14000 से ज्यादा अस्पताल इसमें शामिल हैं | इमरजेंसी सेवा के तहत अगर कोई अस्पताल इस योजना में शामिल नहीं भी है तो भी स्थिति को देखते हुए वह आपको उपचार देने से इस योजना के तहत मना नहीं कर सकता है |
योजना के तहत कैंसर जैसी बड़ी बिमारियों को मिलाकर 1400 से ज्यादा बीमारियों को शामिल किया गया है , तो यह कहा जा सकता है की यह भारत में पहली ऐसी बड़ी योजना है जिसमे भारत के लगभग आधे से अधिक परिवार लाभान्वित होंगे | अस्पतालों की सूची देखने के लिए नीचे दी हुई लिंक के माध्यम से देख सकते हैं |
अस्पतालों की सूची देखने के लिए यहाँ क्लिक करिए
यदि लिंक पे क्लिक करने पर कोई विज्ञापन आता है तो 30 सेकेण्ड रुक कर दायें कोने पे SKIP AD पर क्लिक कर दीजिये |
अब बात आत है की क्या इसके लिए कोई टोल फ्री नंबर बाया गया है जहा पर सारी जानकारी प्राप्त की जा सके तो जवाब है जी हाँ 14555
14555 नंबर पर क्लिक करके आप सारी जानकारी इस योजना के बारे में प्राप्त कर सकते हैं | तो इस तह से इस योजना से जुडी हुई और जानकारी आपको आगे आने वाली पोस्ट के माध्यम से प्रदान की जाएगी | इस पोस्ट को अपने मित्रों एवं रिश्तोदारो के पास शेयर करके उनकी मदद करना मत भूलिए |









Leave a Reply